Stomach gas problem solution in hindi in kids | यह 5 घरेलू नुस्खे

दोस्तों आज आप हमारे साथ Stomach gas problem solution in hindi in kids में जाने वाले हैं कि बच्चों के पेट में कभी-कभी गैस जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे बच्चा बहुत परेशान रहता है और वह बच्चा इतना छोटा होता है कि वह बता भी नहीं पाता है कि वह इस समस्या से ग्रसित है दरअसल यह समस्या छोटे बच्चों में नवजात शिशु में एक आम समस्या है

Gas problem in stomach in hindi

उस टाइम बच्चा मां का दूध पीता है दूध पीने से अक्सर पेट में गैस जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है वैसे तो नवजात शिशु 15 से 20 बार गैस पास करता है लेकिन कभी-कभी यह समस्या बढ़ जाती है जिससे वह गैस सही से पास नहीं कर पाता है और उसके पेट में गैस जैसी प्रॉब्लम होने लगती है जिससे बच्चा परेशान रहने लगता है उसके साथ-साथ और भी अन्य कारण हो जाते हैं जिससे बच्चे की पाचन क्रिया सही नहीं हो पाती है और बच्चा बहुत रोने लगता है और शिशु को गैस जैसी समस्या होने से वह चिड़चिड़ा हो जाता है इन सब समस्याओं को देखते हुए हमने यह आर्टिकल को लिखा है जिससे बच्चे को गैस जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े और आपका नवजात शिशु के जैसी समस्याओं से मुक्त रहे कुछ यह घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप बच्चों को इस प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से वह घरेलू उपाय हैं

नवजात शिशु के पेट में गैस होने के लक्षण | Stomach gas symptoms in hindi

  • शिशु के पेट से आवाज आना
  • पेट दर्द
  • अधिक उल्टी
  • पेट में सूजन
  • शिशु की नींद खुल जाना
  • अधिक रोना
  • पेट का कड़ा होना
  • पेट में अधिक दबाव महसूस होना
  • पेट दर्द के कारण तेज बुखार का आना
  • शिशु को अधिक बेचैनी महसूस होना
  • शिशु को सांस लेने में तकलीफ होना
  • शिशु को खाना खाने में तकलीफ महसूस होना

नवजात शिशु में गैस के कारण | Stomach gas symptoms in hindi

नवजात शिशु में गैस के कई कारण हो सकते हैं नवजात शिशु को जन्म के बाद 3 महीने तक शिशु के पेट में गैस बनना आम बात होती है क्योंकि उस समय शिशु के पेट की आंते सही से डिवेलप नहीं हो पाती हैं जिससे यह समस्या आमतौर पर देखी जाती है मां के दूध और दूध में जो प्रोटीन फाइट पाया जाता है उसके कारण बच्चे को पेट में गैस की समस्या बनी लगती है और जब बच्चा थोड़ा सा बड़ा हो जाता है तो वह कुछ ऐसी चीजें खाने लगता है जिससे उसको गैस जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है शिशु को गलत तरीके से स्तनपान कराने से भी समस्या हो जाती है

नवजात शिशु को गैस से छुटकारा दिलाने के लिए घरेलू उपाय | Stomach gas problem solution in hindi

नवजात शिशु को गैस से लाभ दिलाने के लिए बहुत सारे घरेलू उपाय Stomach gas problem solution in hindi हैं जिनका प्रयोग करके आप नवजात शिशु को गैस जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं हींग लगाएं शिशु के पेट में जैसे रात दिलाने के लिए हींग का प्रयोग बहुत अच्छा माना जाता है इसके लिए आपको नवजात शिशु के नाभि के ऊपर हींग को रखना है जिससे आपके बच्चे को गैस जैसी समस्या से जल्द आराम मिलेगा इसके लिए आप ही का पेस्ट बनाकर बच्चे की नाभि पर लगा सकते हैं जिससे बच्चे की गैस जल्दी निकल जाएगी और बच्चा आराम महसूस करेगा

दूध पिलाते वक्त शिशु का सिर ऊंचा रखें

अगर आप अपने नवजात शिशु को दूध पिलाते हैं और दूध पिलाते वक्त उसका सर बिल्कुल बराबर रखते हैं तो इस कारण भी आपके बच्चे में गैस जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है याद रखें कि बोतल से दूध पिलाते वक्त बच्चे का सर ऊपर की तरफ रखें जिससे बच्चे को गैस जैसी समस्या में आराम मिलेगा कई बार शिशु दूध पीने के चक्कर में बोतल से दूध तेजी से खींचता है जिससे उसके पेट में हवा चली जाती है और वह गैस जैसी समस्या को उत्पन्न कर देती है इसके लिए आप इस नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं ऊपर की तरफ से सर रखने से बच्चे अच्छे से डकार ले पाएगा और गैस जैसी समस्या से परेशान नहीं होगा

नवजात शिशु के पेट की सिकाई

अगर आपके नवजात शिशु को पेट में गैस जैसी समस्या है तो इससे आराम दिलाने के लिए आप उसके पेट की सिकाई कर सकते हैं इसके लिए आप पानी को गुनगुना कर लें और उसमें एक थैलियों को डालकर निचोड़ लें और फिर उसको बच्चे के पेट के ऊपर सिकाई करें जिससे बच्चे की पेट की गैस और ठंड में काफी लाभ मिलेगा जिससे बच्चे की पेट की गैस जल्द निकल जाएगी और वह काफी आरामदायक महसूस करेगा

गर्म पानी से स्नान कराएं

गर्म पानी से शिशु को स्नान कराने के बहुत सारे फायदे हैं गर्म पानी से स्नान कराने से शिशु का रक्त संचार अच्छी तरीके से होता है वह शरीर गर्म रहता है जैसी समस्या से आराम मिलता है शिशु को गर्म पानी से नए लाना अच्छा माना जाता है इसके लिए आपको पानी के टेंपरेचर का ध्यान रखना आए शिशु को हल्के नरम गुनगुने पानी से स्नान करें जिससे उसको पेट जैसी समस्या से आराम मिलेगा और गैस जैसी समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा

शिशु को धीरे-धीरे पानी पिलाया

गैस जैसी समस्या से अगर आपका नवजात शिशु परेशान है तो उसको धीमे धीमे पर पानी पिलाएं जिससे गैस जैसी समस्या से उसको राहत मिलेगी और वह काफी अच्छा महसूस करेगा

गरम पानी में जीरा या सौफ का उपयोग करें

नवजात शिशु के पेट में गैस जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए आप गर्म पानी में जीरा और सौंफ का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको पानी को गर्म करना है और उसमें सोफिया जीरा का एक छोटा चम्मच डालना है और उसे ठंडा करके शिशु को पिलाना है इससे शिशु के गैस जैसी समस्या में आराम मिलेगी और शिशु पहले से काफी आरामदायक महसूस करेगा

शिशु की मालिश करें

अपने नवजात शिशु को पेट में गैस जैसी समस्या से आराम दिलाने के लिए उसके पेट की मालिश कर सकते हैं शिशु की मालिश करने से पेट में गैस जैसी समस्या में आराम मिलती है शिशु को पीठ के बल लिटा कर उसके पेट में हल्के हाथों से धीरे-धीरे मसाज करें इससे आपको शिशु के पेट में गैस जैसी समस्या से जल्द आराम मिलेगा

डॉक्टर से संपर्क करें

अगर बच्चे की पेड़ नी कैप जैसी समस्या से अधिक परेशान है और एक-दो दिन हो गए हैं तो आपको इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

नवजात शिशु के घुटनों को साइकिल की तरह चलाएं

अगर आपका शिशु पेट में गैस जैसी समस्या से परेशान है और गैस को अच्छे से पास नहीं कर पाता है और दर्द से रोने लगता है तो इसके लिए आप उसे राहत दिलाने के लिए उसको पीठ के बल लेट आकर उसने उसके घुटनों को साइकिल की तरह मोड़ते हुए चलाएं जिससे उसको पेट में हंसी गैस आसानी से निकल जाएगी और उसको जल्द आराम मिल जाएगा

नवजात शिशु को गैस से कैसे बचाव करें

नवजात शिशु को गैस से डकार दिलाने के लिए आप दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जिससे उसके होने वाले पेट में गैस जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं

शिशु को डकार दिलाएं

ध्यान रखेंगे शिशु को दूध पिलाते समय डकार आ रही है कि नहीं आ रही है अगर उसको डकार नहीं आ रही है तो उसको पेट के बल लेटा कर उसको डकार दिलाएं अगर उसको डकार नहीं आती है तो उसको बार-बार करें जब तक उसको डकार ना आए तब तक इस क्रिया को करते रहे

शिशु को सही पोजीशन में दूध पिलाएं

शिशु को स्तनपान या बोतल से दूध पिलाते समय उसके सर को ऊपर की ओर रखें और पेट को निचले हिस्से की तरफ रखें जिससे उसको डकार आसानी से आए और हवा जो उसके पेट में दूध खींचने में तेजी से चली जाती है वह डकार के साथ बाहर निकल जाए

दूध की बोतल बदले

अगर आपका नवजात शिशु बोतल से दूध पीता है तो उसकी बोतल को अच्छे से साफ करें और समय-समय पर उसकी बोतल को बदलते रहें और ऐसी बोतल का उपयोग करें जिस बोतल से कम दूध निकलता हो याद रखें कि बच्चे ने बोतल की चूसनी को काट ना दिया हो

डिस्क्लेमर इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीके व विधि को हमने आपकी जानकारी के लिए बताया है इसका उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद ही इसका उपयोग करें

Read More :- Baccho Ki Aankhon Mein Kajal Lagana

Read More :- Pathri Ki Dava

Conclusion

कंक्लूजन दोस्तों आज आपने हमारे इस ब्लॉग Stomach gas problem solution in hindi in kids में बच्चों की पेट में बनने वाली गैस के बारे में जाना कि कैसे नवजात शिशु के पेट में गैस बनने लगती है जिससे वह परेशान रहता है और वह रोने लगता है और चिड़चिड़ापन आ जाता है और गैस के कारण हमारा बच्चा बीमार भी हो जाता है तो मैं आशा करता हूं कि अगर यह आर्टिकल Stomach gas problem solution in hindi आपने पूरा पढ़ा होगा तो यह जानकारी आपको समझ में आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है आपको इस आर्टिकल में तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम इसका जवाब जरूर देंगे अगर आप बच्चों की हेल्थ से जुड़े कोई और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment