Rough Hair Treatment at Home in Hindi

Rough Hair Treatment at Home in Hindi

Sam Latest Helpful 48

दोस्तों आज आप हमारे इस आर्टिकल में Rough hair treatment at home me आप अपने बालों को Beautiful Silky और अच्छा कैसे बनाए के बारे में जानेंगे हर मनुष्य को अपने जीवन में सुंदर एवं Silky Beautiful Hair वालों की चाहत होती है मनुष्य के जीवन में बाल बहुत ही महत्वपूर्ण है एक तरह से मनुष्य के लिए Natural Hair के द्वारा दिए गए आभूषण की तरह हैं जिससे मनुष्य सुंदर काम अच्छा दिखता है

अक्सर आप लोग देखते होंगे की जिस इंसान के Silky Hair होते हैं वह काफी सुंदर है मोस्ट एक्टिव दिखता है और जिसके बाल अच्छे नहीं होते हैं वह कम सुंदर दिखता है जिसके कारण वह इंसान अपने जीवन में confidence lavel में गिरावट महसूस करता है

आज के समय में बढ़ते Pollution, Dust, Sunlight के कारण मनुष्य के Shining of Hair कम होती चली जा रही है बालों का कुदरती Oil नष्ट होता चला जा रहा है जिससे Rough hair और बेजान दिखते हैं बालों की नमी में कमी होती चली जा रही है बालों में Three Type of Layers होती हैं यदि बाल स्वस्थ हैं तो बाहरी परत के तेलों की मदद से अंदर के लेयर की रक्षा करता है यदि बाहरी बालों में Natural Oil की कमी पाई जाती है तो Rough and Dry Hair होते चले जाते हैं इसके लिए आपको Rough hair treatment at home की आवश्यकता पड़ने वाली है

Rough Hair क्या होता है ?

आयुर्वेद के अनुसार Two Main Reason of Rough Hair है

जब भी मनुष्य को पर्याप्त मात्रा में Vitamin नहीं मिलता जिसके कारण बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता जिससे मनुष्य के शरीर में  Dry की मात्रा बढ़ जाती है जिससे Rough hair हो जाते हैं और इसके लिए Rough hair treatment की जरूरत पड़ती है

जब भी मनुष्य के शरीर में बात अवरोध पैदा करता है अवरोध के कारण पोषण अच्छे से बालों तक नहीं पहुंच पाता है जिससे बाल धीरे-धीरे सूखे हो जाते हैं

Rough hai Kyu hote hai ? बाल रूखे क्यों होते हैं?

Rough Hair Treatment at Home in Hindi

Rough Hair Treatment at Home in Hindi

बालों के रूखे होने के बहुत सारे कारण हैं जब मनुष्य का खान-पान सही नहीं होता है और उसे पर्याप्त मात्रा में विटामिंस नहीं मिलते हैं तब इसका सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है और बाल धीरे-धीरे रूखे होने लगते हैं बहुत सारे कारण है जिससे Rough hai होने लगते हैं

Rough Hair Treatment Main Tips & Tricks:-

  • Hair dryer का इस्तेमाल करना
  • Hair colour का इस्तेमाल करना
  • Hair straightener का इस्तेमाल करना
  • केमिकल वाले Hair Product का इस्तेमाल करना
  • अत्याधिक Hair shampoo करने के कारण
  • दवाइयों के कारण
  • बीमारी के कारण

Baal Ke Rukhepan Se Bachav

बालों को गंदा ना होने दें बालों को पोषण देने के लिए बालों में तेल लगाना केमिकल वाले प्रोडक्ट का यूज ना करें गीले बालों में कंघी ना करें Hair Dryer का उपयोग ना करें बालों में कलर ना करें बालों में ब्लीच ना करें

Rough hair treatment at home In Hindi

Rough hair treatment at home In Hindi

Rough hair treatment at home In Hindi

अधिकतर लोग अपने बालों को रूखे पन से बचाने के लिए Rough Hair Treatment at Home का उपयोग करते हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से घरेलू नुस्खे हैं

  • पर्याप्त पानी पीने से Silky Hair और साफ होते हैं
  • तेल का इस्तेमाल Rough Hair के लिए फायदेमंद होता है
  • कद्दू के प्रयोग से Rough Hair की समस्या दूर होती है
  • दूध और बेसन रूखे बालों के लिए लाभकारी माना जाता है
  • पौष्टिक आहार लेने से रूखे बाल सही होते हैं
  • शहद के उपयोग के रूखे बालों को Silky & Healthy बनाया जाता है
  • एलोवेरा जूस रूखे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है
  • नींबू रूखे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है
  • आंवले के इस्तेमाल से आपके बाल सिल्की वह मजबूत हो जाते हैं
  • नारियल के तेल और दही से आपके Silky Hair और मजबूत बनते हैं
  • गुड़हल का फूल आते रूखे बालों के लिए लाभदायक माना जाता है
  • म्योनीज रूखे बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है
  • अंडे के सफेद भाग को बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है
  • बियर रूखे बालों के लिए बहुत लाभदायक होती है
  • रूखे बालों के लिए केले का उपयोग बहुत ही लाभदायक माना जाता है
  • रूखे बालों के लिए तिल के तेल को बहुत ही लाभदायक एवं गुणकारी माना जाता है
  • सिरका भी रूखे बालों के लिए लाभदायक होता है

FAQs

How to fix Rough Hair in Hindi ? 

अगर आपके बाल टाइट और रूखे हो जाते हैं तो आपको बाल तोड़ने से पहले आपको उसमें तेल लगाना चाहिए जिससे वह नरम और चिकने हो जाता है अब बादाम का तेल नारियल का तेल यह जैतून का तेल यूज़ कर सकता है इससे उन्हें अच्छी तरह मसाज करें और 1 घंटे बाद आप साफ कर लें

Which shampoo makes hair silky?

हां, शैंपू बालों को सॉफ्ट सिल्की बनाता है कुछ शैंपू आपके बालों के लिए अच्छे होते हैं और कुछ हानिकारक होता है  आप एलोवेरा शैंपू का यूज करें

How to make hair silky in hindi ?

बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए डेली शैंपू कंडीशनर का यूज़ करें जिससे आपके बाल अच्छी तरह साफ हो जाए और उसे Dust निकल जाएगी बालों पर रेगुलर तौर पर तेल लगाय जिससे आपके बाल मुलायम और चमकदार होंगे नियमित रूप से हेयर स्पा  इसके बाद अपने बालों में तेल लगाएं जैसे नारियल का बादाम का  तेल लगाएं और गुनगुने पानी में भिगोकर तोलिए को अपने बालों में 30 मिनट तक रखें और फिर धो ले.

 

 

Written by

One Comment

  1. Pingback:Pathri kaise hoti hai | Pathri ki dava | Pathri ki dava bataiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Pimple ko kaise hataye
Pimple ko kaise hataye
दोस्तों आप हमारे ब्लॉक Pimple ko kaise hataye को पूरी तरह ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको ...