दोस्तों आप हमारे ब्लॉक Pimple ko kaise hataye को पूरी तरह ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको Pimple जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े आज के जमाने में लोग लोगों को चेहरे पर दाग धब्बे झुर्रियां और Pimple को लेकर बहुत समस्या रहती है अगर इस प्रकार की आपको भी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आज के जमाने में लोगों की खराब डाइट और धूल धूप की वजह से लोगों को Pimple जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है Pimple के कारण चेहरे में दाग धब्बे पड़ जाते हैं जो देखने में हमारे चेहरे को बहुत खराब कर देते हैं
जिससे हमारा कॉन्फिडेंस कम हो जाता है और लोग तरह-तरह के हानिकारक और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का प्रयोग करना शुरू कर देते हैं रात में सोते वक्त ब्यूटी प्रोडक्ट को चेहरे से ना हटाना भी Pimple की वजह हो सकती है बॉडी में हारमोंस के बदलाव के कारण भी Pimple होने का एक मुख्य कारण है जिससे बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है औरजिससे फेस और खराब होता चला जाता है
Pimple सही नहीं होते हैं Pimple जैसी समस्या से अगर आप भी जूझ रहे हैं तो आपको अच्छे ट्रीटमेंट की जरूरत होती है या इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिससे Pimple ko hataya ja skta hai तो चलिए इसी के बारे में जानते हैं कि Pimple ko kaise hatay दोस्तों आपको इस ब्लॉग को पूरी तरह से अच्छे से पढ़ना है जिससे आप से यह जानकारी मिस ना हो पाए और आपकी समस्या का पूरा निदान मिल पाए
Pimple kya hote Hain

अक्सर त्वचा में इन्फेक्शन के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे चेहरे में धीरे-धीरे दाने निकलने लगते हैं और यही Pimple का रूप ले लेते हैं Pimple hone ke main reason है Pimple अक्सर चेहरे की त्वचा के त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे धीरे-धीरे इन्फेक्शन उत्पन्न हो जाता है और इसी इंफेक्शन से चेहरे पर दाने आने शुरू हो जाते हैं और यही दाने Pimple का रूप ले लेते हैं Pimple hone ke main reason यही है की त्वचा का ऑयल सही से ना निकल पाना और डेड स्किन से त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देना लेकिन इनकी मुहांसों से आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है
अक्सर इन को ठीक किया जा सकता है अच्छे ट्रीटमेंट और कुछ घरेलू उपचार से यह ठीक हो जाते हैं अच्छा खान-पान भी इसकी एक वजह है क्योंकि जब हमारी बॉडी में अच्छा खान-पान ना होने के कारण कुछ चीजें हमारे पेट को खराब करती हैं और पेट खराब होने के कारण जो टॉक्सीन बाहर निकल कर हमारे खून को गंदा कर देता है जब हमारा खून गंदा हो जाता है तो यह टॉक्सीन कहीं ना कहीं से निकलने की अपनी एक जगह बनाता है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि इससे भी Pimple की समस्या उत्पन्न हो जाती है
Pimple kitne prakar ke hote Hain
दरअसल Pimple दो प्रकार के होते हैं छोटे एवं बड़े आकार के इन Pimple में खून के साथ-साथ पस पानी आता है इसमें आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है जिसमें बार-बार आपके चेहरे में खून निकलता है और बहुत भयानक दर्द भी होता है इसके साथ साथ हमारी त्वचा पर होने वाले ब्लैकहेड और Whiteheads को भी मुंहासे का दर्जा दिया गया है ब्लैक रेड और Whiteheads में ज्यादा दर्द का सामना तो नहीं करना पड़ता है
लेकिन कभी-कभी जब इनकी किले बड़ी हो जाती हैं तो समस्या उत्पन्न हो जाती है और दर्द भी उत्पन्न हो जाता है और यह Blackheads, Whiteheads चेहरे पर नहीं हमारी बॉडी के और भी जगह हो सकते हैं Pimple ko hatane ke tareeke हैं तो चलिए जानते हैं Pimple ko kaise hataye
Type of Pimple
- दाना या फुंसी मुंहासे (Pustule)
- ब्लैकहेड्स (Blackheads)
- व्हाइटहेड्स (Whiteheads)
- पेपुल्स (Papules)
- नोड्यूल्स (Nodules)
- गांठ (Cystic Pimples)
Pimple hone ke Karan
चेहरे पर Pimple hone ke karan हो सकते हैं बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिनके कारण चेहरे पर Pimple उत्पन्न हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन कौन से कारण हैं जिनसे चेहरे पर Pimple उत्पन्न हो जाते हैं
मानसिक तनाव (Mental Stress)-तनाव के कारण भी चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं जब हमें अधिक तनाव होता है तो शरीर में मौजूद हारमोंस असंतुलित हो जाते हैं जिसके कारण स्टेज हारमोंस का स्राव ज्यादा हो जाता है तो इसकी वजह से भी हमारे चेहरे में मुंहासे निकलने लगते हैं
खराब खानपान हमारा खान-पान सही ना होने के कारण भी मुहांसों की समस्या उत्पन्न होने लगती है जैसे कि हम बहुत ज्यादा Oily Food करते हैं मिर्च मसाला बाहर की चीजें खाते हैं Burger Pizza Pesty Ice Cream इनकी वजह से भी Pimple होने लगते हैं
आनुवांशिक (Heridity)-अगर आपके परिवार में किसी को Pimple की समस्याएं है तो यह समस्या उम्र के साथ आपको भी होने लगती हैं Pimple Ka Ilaz कराना ज्यादा जरूरी नहीं होता है लेकिन फिर भी आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए
संक्रमण (Bactria)-आपके चेहरे पर बैक्टीरिया से भी Pimple हो सकते हैं इसका एक यह भी कारण है कभी-कभी जो मुंह से जीवाणु की वजह से होते हैं उनसे चेहरे पर लाल दाने निकल आते हैं जिनको तूने पर बहुत दर्द महसूस होता है
गर्भनिरोधक दवायें (Contracaptive pills)-महिलाओं में अधिकतर यह समस्या गर्भनिरोधक दवाई खाने से भी होती हैं गर्भनिरोधक दवाओं के कारण शरीर में हारमोंस एंड्रोजन प्रो ट्रोजन असंतुलित होकर अधिक स्राव करने लगते हैं जिससे त्वचा के रोम छिद्र बंद होने लगते हैं और Pimple की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आप परेशान हो जाते हैं फिर सोचने लगते हैं कि Pimple ko kaise hataye तो इसके लिए आपको डॉक्टर से परामर्श लेने की जरूरत है
Pimple Reason in Pregnancy
अनियमित मासिक स्राव इस क्रिया में प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का मासिक स्राव उस टाइम बंद हो जाता है जिसके कारण हारमोंस में असंतुलन आ जाता है और जिसकी वजह से महिलाएं को Pimple (acne )की समस्या उत्पन्न हो जाती है
शरीर में पानी की कमी कम पानी पीने से भी यह समस्या उत्पन्न हो जाती है कम पानी पीने से हार्मोन शरीर में अच्छे से मिल नहीं पाते और शरीर में सही से पहुंच नहीं पाते जिसके कारण हमारी हाइट डेट नहीं हो पाती इसके कारण भी Pimple Ki Samasya उत्पन्न हो जाती है
हार्मोनल असंतुलन- महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान हारमोंस प्रोजेस्ट्रोन या एंड्रोजेनिक में असंतुलन आ जाने के कारण ऑयल ग्रेड के तेल का स्राव ज्यादा होने लगता है जिसके कारण ( acne/pimples) होने लग जाते हैं
ACNE treatment in hindi
ACNE Pimple Treatment in HINDI उपाय हैं, जिन्हें आप अपने प्रतिदिन के रूटीन मे में शामिल कर सकते हैं। ACNE Treatment के लिए अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
- चेहरे को नियमित रूप से धोएं और किसी भी तरह के मेकअप को रात को साफ करें।
- चेहरे को हाथ लगाने से बचें और अपनी तकनीकी कपड़ों को नियमित रूप से धोएं।
- खानपान में फल और सब्जियां शामिल करें और तले हुए चीजें से दूर रहे
- डेली कम से कम 8 गिलास पानी पिएं ताकि आपके शरीर से गंदगी निकल जाए
- नींबू या गुलाब जल को एक फ़ाइबर के साथ मिलाएं और चेहरे पर रोजाना लगाएं।
Pimple ko kaise theek karen
Pimple Ki Samsya तो हर व्यक्ति को उत्पन्न होती है लेकिन इसे सही करने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप Pimple ko kaise hataye ठीक करें इन सब के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है आप अपनी डाइट में फल फ्रूट ले बाहरी चीजों का कम से कम उपयोग करें मेकअप करने के अपने तरीके को बदलें जिससे आपके चेहरे पर मुंहासे आना बंद हो जाएंगे
- दूध से बनी चीजों का सेवन करें
- हरी सब्जियों का सेवन करें
- फलों का सेवन करें
- चेहरे को नियमित ताजे पानी से धो लें
- चेहरे पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट ना लगाएं
Face pe pimple ke daag kaise hataye
Face ke Pimple के दाग हटाने के लिए बहुत तरह के ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जिनसे आप Pimple के दाग को आसानी से हटाओ पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से ट्रीटमेंट है
Face ke Pimple के दाग हटाने के लिए बाजार में बहुत सारी क्रीम और जेल मिल जाते हैं जो चेहरे के Pimple के निशान को पूरी तरह से हटा देते हैं जैसे विटामिन सी रेटिनल कोजिक एसिड
बाजार में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपने चेहरे की त्वचा पर लगाकर मरी हुई खाल को रिमूव कर सकते हैं जिससे आप के दाग चले जाते हैं
माइक्रोडर्माब्रेशन प्रक्रिया है जिसमें एक विशेष उपकरण का उपयोग करके मृत त्वचा के ऊपरी भाग को हल्के हाथों से हटाया जाता है। इससे Pimple के निशानों को कम करने में मदद मिल सकती है
Neem se Pimple kaise hataye
नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो Pimple remove krna में मदद करती हैं नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर अच्छी तरह से पीस लें और फिर उस पानी से मुंह को अच्छी तरह से दूर ले और उस लेप को भी मुंह में लगा ले जिस से कील Pimple ठीक हो जाते हैं
नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबालने और फिर उन पत्तों को पीस लें और फिर उसका तेल निकालने और इस तेल को रात में सोते वक्त अपने चेहरे पर अप्लाई करें और सुबह धो लें इससे भी Pimple ठीक हो जाते हैं
Pimple Treatment
चेहरे से पिंपल्स को दूर करने के लिए मार्केट में कई प्रकार की थेरेपी उपलब्ध है इन थेरेपी के साथ-साथ आपको एंटीबायोटिक्स भी लेनी पड़ती है ताकि उनसे होने वाले इन्फेक्शन से सुरक्षा मिल पाए Pimple gear Therapy 6 से 8 सप्ताह तक होती हैं लेकिन कभी-कभी जिनके Face me jayada Piple मौजूद होते हैं उस केस में कम से कम 15 से 20 हफ्ते भी लग जाते हैं मार्केट में laser treatment और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट ट्रीटमेंट उपलब्ध है
पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय – (Home Remedies For Pimples In Hindi)
अपने चेहरे से Pimple hatane ke upay at home हैं जो पुराने जमाने में बहुत सारे लोग प्रयोग किया करते थे इन घरेलू उपाय से त्वचा को कोई भी इंफेक्शन नहीं होता है त्वचा साफ सुथरी रहती है वैसे तो मार्केट में Pimple Dur krne ke idea हैं लेकिन घरेलू तरीका उनमें से बहुत ही फायदेमंद और कम खर्च वाला है घरेलू उपाय में बहुत सारी Pimple से जुड़ी समस्याओं का हल है
जैसे Pimple Hatane Ke Upay फेस से Pimple hatane Ke Reason मुहासे ठीक करने के उपाय Pimple ke spot हटाने के उपाय ऐसे बहुत सारे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे से इन सब चीजों को दूर कर सकते हैं और एक अच्छा चमकदार खूबसूरत सा चेहरा पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से ट्रीटमेंट हैं जिनको हम घर में आसानी से कर सकते हैं
पिंपल्स के लिए कौन-कौन से घरेलू नुस्खे हैं जो आसानी से मिल जाते हैं यह भी जानते हैं
Multani Mitti
हमारे चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद है यह चेहरे से तेल और गंदगी को हटाने में बेहद ही काम कर साबित होती है मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं जिससे कि हुआ मुंह से बहुत जल्द ठीक होने लगते हैं
Aloe Vera Juice
एलोवेरा जेल के बारे में तो आप जानते ही हैं कि यह कितना काम कर है यह बहुत सारे चीजों में काम आता है एलोवेरा के बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण भी है इसको लोग खाते भी हैं यह तो 4 से संबंधित रोगों के लिए भी काम आता है एलोवेरा जेल का घर नियमित इस्तेमाल किया जाए तो इससे पिंपल्स की समस्या खत्म होती है I
पिंपल्स की समस्या भी नहीं उत्पन्न होती है एलोवेरा में गुण पाया जाता है जो पिंपल्स को बहुत जल्द सही करता है अगर हो सके तो आप एलोवेरा के साथ विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाकर लगाइए तो इससे और भी जल्दी आपके कील मुंहासे दूर हो जाएंगे
Lemon Juice
नींबू के बारे में तो आप जानते ही हैं कि नींबू त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है त्वचा के साथ-साथ और भी चीजों के लिए नींबू बहुत फायदेमंद होता है अगर आप के चेहरे में पिंपल्स हैं तो नींबू के रस को दाग धब्बों पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छे से मुंह को साफ कर ले इससे आपके मुंहासे धीरे धीरे ठीक होने लगते है
Masoor dal & Raw Milk
यह बहुत ही पुराना घरेलू नुस्खा है जिस का पेस्ट बनाकर चेहरे में लगाने से आपके दाग धब्बे और पिंपल सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं इसके लिए आपको मसूर की दाल को अच्छे से भिगोकर पीस लेना है और इसमें दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं जिससे बहुत ही जल्द आपके कील मुंहासे दाग धब्बे दूर होने लगते हैं आपका चेहरा चमकदार हो जाता है
Potato Juice
आलू के रस के प्रयोग से दाग धब्बों में कमी आती है आलू में कैट ए टू जेड नामक एंजाइम होता है इससे एलर्जी और स्किन रोग ठीक हो जाते हैं हां
Tomato
बहुत सारे लोग चेहरे पर टमाटर के रस को भी लगाते हैं टमाटर के रस को लगाने से पिंपल्स के निशान सही हो जाते हैं और टमाटर का रस चेहरे में शाइनिंग लता है टमाटर का प्रयोग करने के लिए आप टमाटर काटकर दो भागों में अलग करने और हल्के हल्के हाथों से टमाटर को अपने चेहरे पर रब करे
Green Tea
चेहरे में पिंपल की समस्या के लिए ग्रीन टी को बहुत ही फायदेमंद माना जाता है
Honey
शहद में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल को दूर बनाने में आपकी मदद करते हैं इसके लिए आपको अपने चेहरे पर शाम को सोते समय शायद लगाना है और सुबह उठकर अच्छी तरह से चेहरे को धूल ले इससे आपको बहुत ही जल्द आराम महसूस होगा
Ice
बर्फ से भी पिंपल की समस्या दूर होती है इसके लिए आपको इस आइस क्यूब के टुकड़े को अपने चेहरे पर रोजाना सुबह उठकर लगाना है इसकी मदद से आप के चेहरे के पिंपल्स धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं
Kheere ka Ras
खीरे के रस से पिंपल और मुंहासे दूर होते हैं खीरे में पानी की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है इसके साथ-साथ इसकी तासीर भी ठंडी होती है खीरे के रस को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और फिर 20 मिनट के बाद इसे स्वच्छ एवं ताजे पानी से धो लें इससे आपको पिंपल्स मैं बहुत आराम मिलती है और आपके पिंपल्स धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं
Gulab Jal Ka Mixer
चेहरे में मुंहासे जैसी समस्या के लिए आपको 200 ग्राम गुलाब जल में 50 मिलीग्राम नींबू मिलाकर और 20 ग्राम ग्रीस्लीन और 20 ग्राम खीरे का रस मिलाकर एक अच्छी साफ-सुथरी कांच की बोतल में भर लें और सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें जिससे आपकी कील मुंहासे जल्द आराम मिलेगा और आपके कील मुहासे ठीक होने लगे इसके साथ साथ आपकी चेहरे पर शाइनिंग भी आएगी
Conclusion
दोस्तों आज आपने हमारे ब्लॉक को ध्यानपूर्वक पढ़ें होगा तो आपको पता चला होगा की कैसे चेहरे में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और आपने उन समस्याओं के बारे में जाना कि Pimple ko kaise hataye अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो आप इन घरेलू नुस्खों का उपयोग करके अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं साथ-साथ अगर आपको ज्यादा गंभीर समस्या है तो आप डॉक्टर का परामर्श भी ले सकते हैं
अगर आप के आस पास पड़ोस में किसी को यह समस्या है तो आप यह आर्टिकल उनके साथ शेयर करें और अगर इस आर्टिकल से जुड़ी आपको कोई जानकारी चाहिए तो भी आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं यदि आप इस आर्टिकल के बारे में कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं
Thanks Guys
1 thought on “Pimple ko kaise hataye”