Health insurance Kya hai ? | Health insurance Kaise le ?

जीवन में हम तमाम सावधानियों के साथ लाइफ में हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना करते हैं ऐसी समस्याओं के लिए हमेशा हमें तैयार रहना चाहिए देश में आई बड़ी महामारी के बाद इस महामारी ने लोगों की Financial Problems को बढ़ा दिया है इसलिए हमें हमेशा Health insurance चुनना चाहिए आज आप इस Health Blog Post में जानेंगे की Health insurance क्यों जरूरी है और इसके क्या क्या फायदे हैं और Health insurance कराने के बाद हम किन-किन Hospital में अपना इलाज करवा सकते हैं इन सब के बारे में आज हम अपने इस Blog में विस्तार से जानेंगे आज के समय में Health insurance ज्यादातर लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है लेकिन अभी भी हमारे देश के बड़े शहरों में केवल 80% लोग भी Health insurance करा रहे हैं बाकी के लोग अभी भी इन चीजों को लेकर सतर्क नहीं है

Health insurance Kya hota hai ?

Health insurance एक insurance company के साथ एक अनुबंध यानी एक agreement होता है जिसमें आपको Health insurance देने वाली कंपनी आप के बीमार होने पर आपके Hospital का सारा खर्चा वह हॉस्पिटल को देती है Health insurance में आपको Medical Bill अस्पताल में भर्ती होने का खर्च consultant fee ambulance fee जैसे खर्च को खबर करके आपको भी सहायता प्रदान करता है इसके लिए आपको एक समय में एक प्रीमियम देना होता है Health insurance Policy आप अपने लिए अपनी पत्नी के लिए अपने माता पिता के लिए अपने बच्चों के लिए परिवार के सारे सदस्यों के लिए ले सकते हैं

ऐसा ना करना उनके लिए बहुत बड़ा खतरे का खत्म हो सकता है जिससे उनकी पूरी जेब भी हो सकती है यदि आपने Health insurance ले रखा है और इससे इस स्थिति में आप बीमार हो जाते हैं तो आपका हॉस्पिटल का पूरा खर्चा वह Health insurance कंपनी उठाती है अगर आपने कोई भी Health insurance नहीं ले रखा है तो हॉस्पिटल का पूरा खर्चा आपको अपनी देना होता है Health insurance खरीदना एक financial planning की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है इसमें हम आपको Health insurance से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिए बिना एस्केप करें तभी आप पूरी जानकारी पाएंगे कि आप कहां से और कैसे अपना Health insurance ले सकते हैं

Health insurance Kaise Paise Deti Hai ?

देश में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ आपके मेडिकल के खर्चे भी बढ़ते चले जा रहे हैं इसमें Health insurance आपकी जेब ज्यादा ढीली ना हो इसमें आपकी बहुत मदद करता है आपके सारे मेडिकल के खर्चे Health insurance कंपनी उठाती है और Health insurance लेने के बाद आप अच्छे हॉस्पिटल में अपना Treatment करवा सकते हैं इसके लिए आपको पैसों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है Health insurance आपको Mental Health सुरक्षा भी प्रदान करता है

अगर आप अपने Insurance Company के Contract किए हुए अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आप अपना इलाज उस Cashless in Hospital तरीके से करवा सकते हैं इसका सीधा चांदा एक ही मतलब होता है कि आपको इलाज के दौरान कोई भी भुगतान करने की कोई भी जरूरत नहीं होती है शिवाय इन खर्चों के चीन खर्चों की Policy Cover नहीं करती है मतलब कि आपने अगर किसी चीज की policy include नहीं करवा रखी है तो वह खर्चे आपको वह Insurance Company नहीं देती है या कुछ इलाज से अलग खर्चों को वह कौन सी खबर नहीं करती है जैसे आप इलाज के दौरान बाहर से फ्रूट फल जो भी लाते हैं उन सब चीजों का खर्चा वह Insurance Company नहीं तय करती है

Health insurance se Tax kaise bachay ?

Health insurance आपको Tax में भी छूट प्रदान करता है Health insurance लेते समय कि एक Premium Fee की भुगतान में टैक्स में इसका लाभ ले सकते हैं आप अपने लिए व अपने परिवार के लिए लिए गए Insurance में आप ₹25000 तक टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं इन सब चीजों को देखते हुए आपको Health insurance लेना बहुत जरूरी होता है और आप भी कोई अच्छी insurance कंपनी चुनकर आप भी अपना Health insurance जरूर करवाएं

Right time to get health insurance

Health Insurance के बारे में आजकल के युवा ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि वह समझते हैं कि वह Healthy हैं तो उन्हें Insurance करवाने की कोई जरूरत नहीं है और जल्दी से उनको कोई बीमारी भी नहीं आने वाली है यह सही है कि आपको जल्दी से कोई बीमारी नहीं आने वाली है लेकिन कल को मान लो आप बीमार हो जाते हैं तो इसमें आपको Hospital का सारा खर्च अपनी जेब से देना होगा इसलिए आपको Health Insurance लेना बहुत जरूरी होता है तो इन सब को मद्देनजर रखते हुए आजकल के युवाओं को Health Insurance के बारे में समझना और सोचना चाहिए Health Insurance के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक कार है जो बीमा कराने वाले व्यक्ति की आयु है आपकी आयु जितनी कम होगी आपका Premium उतना ही काम आएगा इसलिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए इसके साथ-साथ Insurance Policy में कुछ बीमारियों के लिए एक Limited Time होता है इसका मतलब है जब तक आप सहारा criteria पूरा नहीं कर लेते तो आप उन बीमारियों के लिए Claim File नहीं कर सकते हैं

इसलिए आपको कम उम्र में Health Insurance खरीदना एक अच्छा Decision हो सकता है इसमें आप अपने सारे क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हैं

Top 7 health insurance in 2023

  • Bajaj Allianz
  • HDFC ergo
  • Tata AIG
  • SBI general
  • United India insurance
  • Oriental insurance

Network hospital

इसका मतलब होता है कि इंश्योरेंस कंपनी का कितने हॉस्पिटल के साथ अनुबंध है
जितने भी हॉस्पिटल का इंश्योरेंस कंपनी के साथ होता है सभी हॉस्पिटलों में आपको कैशलेस क्लेम मिल जाता है यानी कि आपको बिल देते समय कोई और पेमेंट नहीं करनी होती है
जिन हॉस्पिटल के साथ इन बीमा कंपनी का टाईफ नहीं होता है उन हॉस्पिटल में आपको बिल पे करना होगा फिर उसके बाद आपको इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम करना होगा उसके बाद आपको इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से क्लेम मिलता है इसलिए आप उसी कंपनी की पॉलिसी खरीदने जिस कंपनी का नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल से जुड़ा हो

No claim bonus

आप अगर पूरे साल कोई भी क्लियर नहीं करते हैं तो उसमें इन कंपनी की तरफ से आपको बोनस मिलता है जिसको नो क्लेम बोनस भी कहा जाता है यह दो टाइप के होते हैं अगर आप इस साल कोई भी क्लेम नहीं करते हैं तो अगले साल जब भी आप पॉलिसी खरीदते हैं तो उस पर आपको प्रीमियम में छूट मिल जाती है यानी और साल में अगर ₹5000 का बीमा भरते हैं तो अगले साल आपको यह 4000 या 4500 जाना होगा इसमें आपको छूट मिल जाती है वही दूसरे टाइप में आपको प्रीमियम तो उतना ही देना होता है लेकिन आपको उस इंश्योरेंस में कबर ज्यादा मिल जाते हैं

How to find best insurance policy

सबसे पहला है एडेक्वेट कवर
तू इस खबर में हमको देखना होता है की फैमिली के लिए हमें डिस्कवर का यूज करना पड़ेगा इसमें बहुत सारे ऑप्शन होता है जिसका अब अपने अनुसार अभी रिक्वायरमेंट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं

पॉलिसी बाजार

अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आप पॉलिसी बाजार की मदद से एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं पॉलिसी बाजार एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपके बेस्ट इंश्योरेंस चुनने में आपकी मदद करता है कौन सी बाजार आपको वेस्ट प्लान सजेस्ट करके बताता है कि यह प्लान आपके लिए बेस्ट है और आप उस प्लान को चुन सकते हैं पॉलिसी बाजार क्लेम के समय अपने कस्टमर को सपोर्ट भी करता है प्लेन के कारण आप जब भी पॉलिसी बाजार के कर्मचारी को कांटेक्ट करेंगे वह उसके 30 मिनट बाद ही आपसे आपकी सारी समस्याओं के बारे में जानेंगे और उसका निवारण भी करेंगे पॉलिसी बाजार आपको 10000000 रुपए का इंश्योरेंस ऑफर करता है जो केवल ₹400 महीने से शुरू होता है पॉलिसी बाजार में आपको ढेरों प्लान मिल जाते हैं और उन प्लान में आप अपने लिए बेस्ट प्लान को चुन सकते हैं पॉलिसी बाजार से अपने लिए पॉलिसी खरीदना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको किसी दिन मेडिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसके लिए आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है ₹75000 तक का under sec 80D पॉलिसी बाजार आपको 30 मिनट के अंदर ही क्लेम सपोर्ट प्रदान करता है क्योंकि कई बार ग्राहक को क्लेम के टाइम की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है पॉलसी बाजार के कर्मचारी 30 मिनट के अंदर ही आपके घर आपके हॉस्पिटल में आपकी मदद करने के लिए आ जाते हैं याद रहेगी आप अगर कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुन रहे हैं तो प्लान लेने से पहले इंश्योरेंस के बारे में थोड़ी सी जानकारी अवश्य ले

Type of Health Insurance In Hindi

  • Individual health insurance
  • Family floater health insurance
  • Senior citizen health insurance
  • Critical illess insurance

Insurance Lene se pahle kuchh baton ke bare mein jaan le

इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले यह जान लें कि कौन सी कंपनी आपके लिए बेस्ट इंश्योरेंस दे रही है और उसमें क्या-क्या कवर दे रही है यह जानना है आपके लिए बहुत जरूरी है

  • मेडिकल खर्चे
  • अस्पताल के खर्च
  • ऑटोमेटिक रिचार्ज एंड ऑटो रिफिल
  • फ्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन
  • ऑर्गन डोनर
  • सेकंड ओपिनियन
  • सालाना चेकअप
  • डे केयर
  • कोविड-19 कवर
  • फॉलोअप टेस्ट
  • टीकाकरण
  • एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन कवर
  • गंभीर बीमारियां
  • कैशलैस क्लेम
  • हॉस्पिटल कैश

Benefit of  Health insurance Company Cover In Hindi

  • Maternity Cover
  • laser eye surgery
  • Medicine
  • Accident

Read More :- Pimples kaise hataye

Conclusion

दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल में Health insurance के बारे में जाना और समझा अगर आप इस आर्टिकल को पूरा होगा तो आप पाएंगे किस कंपनी के और कंपनियों के प्लान आपको लेना चाहिए और आपको प्लान लेते समय क्या-क्या कर लेनी चाहिए किन किन कपड़ों पर ध्यान रखना चाहिए इन सब के बारे में आप ने जाना कैसे एक Health insurance की मदद से आपको आर्थिक मदद मिल सकती है और कैसे आप इस insurance की मदद से अच्छे से अच्छे अस्पताल में आप अपना इलाज करवा सकते हैं दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आजकल आपको पसंद आया होगा अगर यह आपको पसंद आया है तो आप कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और उनको इसकी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल सके दोस्तों अगर आपको insurance से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

1 thought on “Health insurance Kya hai ? | Health insurance Kaise le ?”

Leave a Comment