Dandruff Treatment at Home in Hindi

दोस्तों आज आप हमारे Article में Dandruff Treatment at Home in Hindi के बारे में जानेंगे हमारे सिर की त्वचा से जो रूखी कोशिकाएं झड़ती है उनको रूसी कहते हैं जब हमारे सर से रूप ही कोशिकाएं झड़ने लगती हैं तो हमें लगता है कि हमारे सर में रूसी हो गई है जिसे डैंड्रफ के नाम से भी जानते हैं आज हम अपने इस ब्लॉक Dandruff Treatment at Home in Hindi में इन्हें बारीकी से समझेंगे

Dandruff Treatment at Home

यदि आपको पता चल जाए कि आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो इसका उपाय बहुत ही आसान है जिसे आप घर में आसानी से कर सकते हैं यह समझते हैं कि इसे घर में किन-किन तरीकों से कर सकते हैं

Dandruff Treatment at Home
Dandruff Treatment at Home

Curd | दही

बालों में अच्छी तरह से दही अप्लाई करने से रूसी दूर हो जाती है बालों में दही लगाकर 1 घंटे बाद अच्छे से धो ले इसके नियमित इस्तेमाल करने से एक हफ्ते में आपकी बालों की रूसी दूर हो जाती है यह एक बहुत ही अच्छा Dandruff Treatment at Home है

Neem | नीम

डैंड्रफ के लिए नीम के रस को बहुत ही कारगर माना गया है डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के रस का प्रयोग किया जाता है नीम की कुछ पत्तियों को तोड़कर उसका रस निकाल ले और उस रस को अच्छे से बालों में अप्लाई करें अगर नहीं निकाल सकते हैं तो इसके लिए आप नीम की पत्तियों को अच्छे से बैठकर पीस लें और बालों में अप्लाई करें जिससे 1 हफ्ते के अंदर अप्लाई करने पर आपके बालों की रूसी दूर हो जाती है

Orange Peel | संतरे का छिलका

संतरे का छिलका डैंड्रफ के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है संतरे का छिलका डंडे में है बहुत ही अच्छा काम करता है संतरे के छिलके को पीसकर इसमें नींबू के रस को मिलाकर बालों में एक हफ्ते तक अच्छे से अप्लाई करने से आपके बालों का डैंड्रफ दूर हो जाता है

Green Tea  | ग्रीन टी

डैंड्रफ के लिए ग्रीन टी को बहुत ही अच्छा माना जाता है इसके लिए आप ग्रीन टी का पानी बना ले और इसे ठंडा होने पर अपने बालों में अप्लाई करें इससे बहुत ही जल्द डैंड्रफ की समस्या से निदान मिलता है

Garlic | लहसुन

लहसुन को पीसकर अपने बालों में लगाने से डैंड्रफ दूर हो जाता है लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर बालों में दो-तीन दिन लगाने पर कि आपके बालों का डैंड्रफ दूर हो जाता है

Egg | अंडा

अंडा भी आपके बालों के लिए बहुत ही रामबाण उपाय है अंडे के उपयोग से आपके बालों का डैंड्रफ बहुत जल्द खत्म हो जाता है इसके लिए आपको एक अंडे को ले लेना आए और उस अंडे को छोड़कर एक कटोरी में निकाल ले और उसके पीले वाले भाग को अलग कर ले और अंडे की वाइफ को अपने बालों में अच्छे से अप्लाई करें और इसको दो-तीन घंटे बाद अच्छे से ढूंढ ले क्योंकि अंडा बदबूदार होता है उस से बदबू आने लगती है इसलिए बालों को अच्छे से धो लें इसका नियमित 10 दिन इस्तेमाल करें इससे आपके बालों का डैंड्रफ दूर हो जाएगा

Methi | मेथी

मेथी के दाने आपके बालों के डैंड्रफ को दूर भगाने में बहुत मदद करते हैं मेथी के दानों के यू से आपके बालों का डैंड्रफ बहुत जल्द दूर हो सकता है आपको मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख देना और सुबह उन दानों को निकाल कर अच्छे से पीस लें और फिर उनको बालों में अप्लाई करें और इसे आधे घंटे बाद ढूंढ ले नियमित 10 दिन करने पर आपके बालों का डैंड्रफ दूर हो जाता है यह एक तरह का Dandruff Treatment at Home है

Coconut Oil | नारियल का तेल

नारियल के तेल और नींबू का मिश्रण बनाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ दूर होता है इसका नियमित इस्तेमाल करें आपके बालों का डैंड्रफ बहुत ही जल्द दूर हो जाएगा

Baking Soda | बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा आपके बालों के डैंड्रफ को दूर करने में बहुत मदद करता है खाने में यूज किए जाने वाले बेकिंग सोडा को बालों में लगाने से बहुत ही जल्द टेंडर में आराम मिलता है इसके लिए आपको अपने बालों को गीला करके उस पर बेकिंग सोडा लगाएं और याद रहे जब भी आप बाल धोने तो किसी भी तरह के शैंपू का यूज ना करें सादे पानी से बालों को धो लें

Eucalyptus Oil | यूकेलिप्टस का तेल

यूकेलिप्टस का तेल बहुत अच्छा तेल होता है इसमें फंगल से लड़ने की क्षमता पाई जाती है यह डैंड्रफ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है Hair Fall Solution In Hindi

Leave a Comment